Kapurthala(Gaurav Maria):: गत दिनों डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर में एन.एस.एस का 7 दिवसीय कैंप में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल कपूरथला के स्पोर्ट्स टीचर पांडव राय को मोटिवेशनल और सैल्फ डिफैंस के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें पांडव राय द्वारा कैंप मे स्टूडेंट्स से अपना एन.एस.एस संबंधी अनुभव को सांझा किया गया और अपने आपको सक्रात्मक बनाया रखने, खुश रहने और स्वास्थ्य जीवन के लिए क्या करना चाहिए इसके गुरमंतर बताया गया। इस मोटिवेशनल सेशन के बाद सैल्फ डिफैंस के गुर सिखाया गया जिसमें विभिन्न अवस्था में कैसे खुद को बचाया जाए और कहा कि अटैक करना चाहिए आदि का बारीकी से सिखाए गया। कैंप मे लगभग 60 से 70 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। पांडव राय का वहां पहुंचने पर एन.एस.एस कोआर्डिनेटर डा. स्मृति खोसला, डा. राहुल कुमार और एनएसएस स्टूडेंट कोआर्डिनेटर अमर ने स्वागत किया और डा. स्मृति खोसला ने बताया कि पांडव राय के इस कैंप मे आने से सभी बहुत खुश हैं क्योंकि पांडव राय खुद एनएसएस का स्टूडेंट थे और इसी यूनिविर्सटी मे कई कैंप आदि का आयोजन करते थे और कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के इवेंट में भाग लिया करते थे व नैशनल लेवल में प्रथम स्थान पर रहे। अंत में पांडव राय ने डा. स्मृति खोसला, डा. राहुल कुमार, कोआर्डीनेटर अमर, अंशु प्रिया आदि का आभार व्यक्त किया।