Jalandhar(S.K Verma):स्पैशल आप्रेशन युनिट की टीम ने भारी मात्रा में शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि एसओयू के प्रभारी अशोक कुमार और उनकी टीम ने चपली चौंक पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अवतार कुमार उर्फ लाडी पुत्र तारा चंद वासी चपली चौंक भार्गव कैंप अपने घर से ग्राहकों को शराब सप्लाई कर रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाडी को 40 पेटी शराब सहित काबू कर लिया। आरोपी के ऊपर पहले भी शराब तस्करी के मामले दर्ज है।