बेटे अंशुल ने पिता राजेंद्र बेरी के लिए वार्ड न: 7 में मांगे वोट

0
178
बेटे अंशुल ने पिता राजेंद्र बेरी के लिए वार्ड न: 7 में मांगे वोट
बेटे अंशुल ने पिता राजेंद्र बेरी के लिए वार्ड न: 7 में मांगे वोट

Jalandhar(S.K Verma):विधायक राजेंद्र बेरी के छोटे बेटे अंशुल बेरी भी चुनाव प्रचार अभियान पर डट गए है। अंशुल बेरी ने वार्ड नंबर 7 में युवा नेता जतिंदर जॉनी के साथ डोर टू डोर कैंपेनिंग करके लोगों से समर्थन मांगा है। अंशुल बेरी ने लोगों से अपील की कि इलाके के विकास के लिए उनके पिता को वोट दें। अंशुल ने कहा कि उनके पिता राजेंद्र बेरी ने पिछले 30 साल से सिर्फ जनता की सेवा को ही लक्ष्य बना रखा है और कई बार उन्होंने इसके लिए परिवार को भी कम समय दिया है। खुशी इस बात की है कि लोगों ने हमेशा ही उनके पिता को सेवा का फल दिया है। जितेंद्र जॉनी ने कहा कि वार्ड नंबर 7 में पिछले 5 साल के दौरान अनगिनत विकास कार्य हुए हैं और इसके लिए पूरा वार्ड उनका आभारी है। घर घर से संपर्क के दौरान लोगों ने अंशुल बेरी और जितेंद्र जॉनी को विश्वास दिलाया कि 20 फरवरी को रजिंदर बेरी को ही वोट देकर उन्हें सफल बनाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here