5 करोड़ रु की लागत से नार्थ हल्के में बन रहे स्मार्ट स्कूल मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट:विधायक हैनरी

0
134
5 करोड़ रु की लागत से नार्थ हल्के में बन रहे स्मार्ट स्कूल मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट:विधायक हैनरी
5 करोड़ रु की लागत से नार्थ हल्के में बन रहे स्मार्ट स्कूल मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट:विधायक हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):पंजाब विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर उत्तरी हल्के के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार जूनियर अवतार हैनरी ने क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में बैठकें और घर घर जाकर जनसम्पर्क किया। हैनरी ने आज गांव नागरा,हरगोबिंद नगर,सिद्ध मोह्हला,गुप्ता कालोनी,कालिया कालोनी,छोटा साईपुर,गोपाल नगर में डोर टू डोर प्रचार किया जहां इलाका निवासियों द्वारा विधायक हैनरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।बैठकों में हैनरी ने अपने संबोदन में कहा की जनता के आशीर्वाद से नार्थ हल्के के हर वार्ड न सरकारी स्मार्ट स्कूल बनेगा।उन्होंने बताया की नार्थ हल्के में कांग्रेस सरकार की ओर से 5 करोड़ की लागत से शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए और बच्चो के सुनहरे भविष्य के लिए सरकारी स्मार्ट स्कूल बनाएं जा रहे है । उन्होंने कहा स्मार्ट स्कूल प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि उनका सपना साकार होने जा रहा है। हैनरी ने कहा की हर क्षेत्र में ऐसे मॉडर्न स्कूल होने चाहिए जहाँ गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ कई सुविधाएं भी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा की हमने बिना किसी भेदभाव से हरेक जाति को गले लगाया है और पूरी ईमानदारी से जनता का पैसा जनता के विकास कार्यो पर खर्च किया है।हैनरी ने कहा की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिन्ह चन्नी ने विकास कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मजबूत राजनीतिक शक्ति को बढ़ावा दिया है और जिस तरह पंजाब के लोग कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना रुझान दिखा रहे है उससे यह स्पष्ट है की पंजाब की जनता के सहयोग द्वारा विधानसभा चुनाव सन 2022 में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से दोबारा बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here