Jalandhar(S.K Verma):
डॉ सत्यपॉल आर्ट गैलरी और विरसा बिहार के संयुक्त सौजन्य से सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के गीतगाकर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनको दी गई श्रद्धांजाली डॉ सत्यपॉल आर्ट गैलरी और विरसा बिहार के संयुक्त सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के गीत गाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जालन्धर के विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसीपल एवं प्राध्यापकवृंद उपस्थित हुए। जालन्धर के विभिन्न कॉलेजो की महिला गायिकाओं में लता मंगेशकर द्वारा गाये हुए गीतों को गाकर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अन्तरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सशक्त नारी की साक्षात प्रतिमा लतामंगेशकर को याद करते हुए उनको सुरमयी गीतों के रूप में श्रद्जलि अर्पित करना वास्तव में उस दिवंगत आत्मा के प्रति प्रेम और सम्मान दर्शान है। इस पावन बेला में लतामंगेशकर के गीत गाने वाली गायिकाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। ए. पी. जे. एजुकेशन सोसाइटी की निदेशक एवं ए. पी. जे. सत्या यूनिवर्सिटी की प्रो. वाइस चांसलर वे डॉ० सुचरिता शर्मा एवं विरसा विहार के वाइस चेयरमैन मेजर जनरल बलविंदर सिंह ने अपने करकमलो से गायिकाओं को सम्मानित किया। सुरमयी शाम के इस मौके पर एस.डी. कॉलेज फार वूमैन, ए. पी. जे कॉलेज आप्प काइन साईब जालस्थर एवं एम वी कॉलेज जालन्कार एवं जी. ए. बी कॉलेज जसम्र के विद्यापि गीतों के पुरुष लता जी को भेट किये। इस कार्य कार्यक्रम में ए पी जे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालन्धर की प्राचार्य ॐ नीरजा हींगरा एच एवं म डॉ० भूजय सरीज की प्राचार्य विशेष रूप से उपस्थित थे