नशे की सप्लाई लाइन को बंद करना और नॉर्थ हल्का को अपराध मुक्त रखना होगी प्राथमिकता : एसीपी नार्थ सिंगला

0
170
नशे की सप्लाई लाइन को बंद करना और नॉर्थ हल्का को अपराध मुक्त रखना होगी प्राथमिकता : एसीपी नार्थ सिंगला
नशे की सप्लाई लाइन को बंद करना और नॉर्थ हल्का को अपराध मुक्त रखना होगी प्राथमिकता : एसीपी नार्थ सिंगला

Jalandhar(S.K Verma):पुलिस कमिश्नरेट में नार्थ हल्का के एसीपी मोहित कुमार सिंगला ने कुछ दिनों पहले अपना कार्यभार संभाला लिया है ।एसीपी सिंगला ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि वह जालंधर के नार्थ हल्का को अपराध मुक्त बनाने को प्राथमिकता देंगे और नॉर्थ हल्का के इलाकों में हो रहे अपराधों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे।  उन्होंने आगे कहा कि पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के नेतृत्व में उनकी मुख्य प्राथमिकता नशों की सप्लाई लाइन को खत्म करना और शरारती तत्वों पर नकेल कसना होगी। अपराधियों के वर्गीकरण और उनकी प्रभावी निगरानी पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। नशा के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा । नॉर्थ हल्का से इस बुराई को पूरी तरह खत्म करने पर जोर दिया जाएगा।इसी के साथ ही नार्थ हल्का के अंर्तगत पड़ते थानां न:1,3,8 की तरफ से इलाकों के अलग अलग चौराहों पर स्पेशल नाकेबंदी भी की जा रही है व पुलिस पार्टी की पेट्रोलियम टीमो से गश्त भी हो रही इस मौके पर एसीपी नार्थ मोहित कुमार सिंगला ने इलाके निवासीयो से अपील की है कि अगर आप के इलाकों में कोई भी व्यक्ति नशों की सप्लाई करता है तो व इलाकों के अंर्तगत पड़ते हुए थानां प्रभारियो या मेरे से सम्पर्क कर सकता है उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here