Jalandhar(S.K Verma):श्री गुरु रविदास महाराज जी के 645 वा प्रकाश उत्स्व राम नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी हलके के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी भी शामिल हुए. विधायक हैनरी ने उपस्तिथ संगतो को गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश दिवस की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि गुरु रविदास महाराज की बाणी में बड़ी शक्ति है संत रविदास गृहस्थ थे, लेकिन ईश्वर के प्रति भक्ति भाव उनके मन में कूट-कूट कर भरा हुआ था. उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां धनी, गरीब, ऊंच नीच, सभी एक समान इज्जत के साथ रहें, सबको अन्न मिले, सब आनंद के साथ रहें और विषमता व सारे भेदभाव मिट जायें. उन्होंने समाज को भवसागर से पार लगाने के लिए धरती पर अवतार लिया था इसलिए हमे अपने गुरु द्वारा दर्शाए हुए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। इस दौरान इलाका पार्षद गियान चंद सोढ़ी , बूटी राम,हुस्सन लाल,पार्षद दीपक शारदा ,पार्षद पति प्रीत खालसा ,पार्षद सुशील कालिया ,कांग्रेसी नेता सुखदेव बाठ , इंदरजीत नागरा ,प्रधान रेशम लाल जस्सल ,अमरीक सिंह ,निरंजन दास , राज कुमार बसरा ,मोहन लाल जस्सल ,पवन कुमार ,डुगला , तिलक राज ,विजय कुमार ,सोहन लाल आदि उपस्तिथ थे।