श्री कृष्णा रिफाइनरी की दुकान का उद्घाटन श्री कृष्णा मार्किट भाऊ दी खुई पापडियां बाजार हुआ

0
214
श्री कृष्णा रिफाइनरी की दुकान का उद्घाटन श्री कृष्णा मार्किट भाऊ दी खुई पापडियां बाजार हुआ
श्री कृष्णा रिफाइनरी की दुकान का उद्घाटन श्री कृष्णा मार्किट भाऊ दी खुई पापडियां बाजार हुआ

Jalandhar(S.K Verma):

श्री कृष्णा रिफाइनरी की दुकान का उद्घाटन श्री कृष्णा मार्किट भाऊ दी खुई पापडियां बाजार में किया गया इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबीनेट मंत्री अवतार हेनरी व नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा के भाई जोरावर सघेड़ा हेनरी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व उन के साथ तरसेम कपूर प्रधान अपाहिज आश्रम ,एडवोकेट किशोर सरीन भी मजूद रहे इस अवसर पर श्री कृष्णा रिफाइनरी के संचालक विजय पवार,दिलीप पवार ने बताया कि यह दुकान 1998 से सोना,चांदी गलाई पकाई और दस्ती टच का एकमात्र विश्वसनीय प्रतिष्ठान शिव मार्कट लाल बाजार में थी पर अब श्री कृष्णा रिफाइनरी
श्री कृष्णा मार्किट भाऊ दी खुई पापडियां बाजार शिफ्ट कर औपनिग की गई जिस में पंजाब के पूर्व कैबीनेट मंत्री अवतार हेनरी व नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा के भाई जोरावर सघेड़ा हेनरी इस दुकान का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हैं इस शुभ मुहूर्त पर जोरावर सघेड़ा हेनरी ने दुकान के संचालक विजय पावर,दलीप पवार को अपने पिता पंजाब के पूर्व कैबीनेट मंत्री अवतार हेनरी, भाई नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा की
तरफ से हार्दिक बधाई दी इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कपूर गोरा,संजीव बाहरी जज प्रधान ने आये हुए दुकानदार व गणमान्य व्यक्तियो का स्वगात किया इस अवसर पर मीठा बाजार के प्रधान हरीश ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरिंदर शिंदा,दा स्टार जिम के एम डी गौरव भंडारी, सुभाष मराठा,शंकर पवार,सम्पत पवार,शिवा सूर्यवंशी, विजय कुमार, सुभाष बाहरी,सोनू बाहरी,मोनू चड्डा, अजीत सिंह व अन्य लोगों उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here