Jalandhar(S.K Verma):शहर के महानगर में लूटेरों के होसलें इतने बुलंद हो गए है।की आज दिनदिहाड़े एक व्यक्ति से 80 हजार रूपये लूट कर लुटेरे मौके से फरार हो गए है। जानकारी देते हुए प्रताप कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी खुलरा खिंगरा ने बताया कि वह एयरटेल की कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है।जब घा मंडी के पास अपनी पैमेंट जमा करवाने निजी बैंक में जा रहा था। इसी दौरान 3 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने इन्हें रोककर पहले मारपीट की और पिस्तौल व तलवारें दिखाकर 80 हजार रूपये व 2 मोबाइल लूटकर फरार हो गए।