नगर निगम की धक्के शाही के विरुद्ध केसर गंज मंडी के दुकानदार सड़कों पर उतरे

0
325
नगर निगम की धक्के शाही के विरुद्ध केसर गंज मंडी के दुकानदार सड़कों पर उतरे
नगर निगम की धक्के शाही के विरुद्ध केसर गंज मंडी के दुकानदार सड़कों पर उतरे

Ludhiana(Narinder Shukla):नगर निगम की ओर से बिना कोई सूचना दिए केसरगंज मंडी रोड पर दुकानों के बाहर पड़ी हुई गंदगी को लेकर दुकानदारों के चालान काटे गए जिसको लेकर दुकानदार भाइयों में भारी रोष व्याप्त हो गया। इस मौके कैसरगंज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विजय जुनेजा की अध्यक्षता में दुकानदारों द्वारा नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। प्रधान विजय जुनेजा ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों ने बिना कोई सूचना दिए दुकानदारों के चालान काटने शुरू कर दिए। विजय जुनेजा ने कहा कि नगर निगम अधिकारी वैसे तो कभी दुकानदारों की परेशानियों का हल नहीं करते।उन्होंने कहा नगर निगम अधिकारियों को चालान काटने से पहले एसोसिएशन को सूचित कर और दुकानदारों से मीटिंग कर उनको इसके बारे में सूचित करना था। परंतु नगर निगम अधिकारी अपनी मनमर्जी से कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम अधिकारियों की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल, अजीत सिंह अरोड़ा, आज्ञा पाल सिंह, एसपी सिंह, विशाल कटारिया, तरसेम कटारिया ,संजय कुमार गुप्ता, विपन कटारिया आदि उपस्थित हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here