रामा मंडी में अकाली दल को झटका, मनदीप सिंह धनोआ कांग्रेस में शामिल

0
162
रामा मंडी में अकाली दल को झटका, मनदीप सिंह धनोआ कांग्रेस में शामिल
रामा मंडी में अकाली दल को झटका, मनदीप सिंह धनोआ कांग्रेस में शामिल

Jalandhar(S.K Verma):कांग्रेस ने रामा मंडी इलाके में अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। युवा नेता मनदीप सिंह धनोआ ने कैबिनेट मंत्री परगट सिंह और विधायक राजेंद्र बेरी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया। इससे रामा मंडी इलाके में राजेंद्र बेरी की स्थिति और मजबूत हो गई है। मनदीप सिंह धनोआ ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि जो विकास कार्य पिछले 5 साल में करवाए गए हैं उन्हें राजेंद्र बेरी अगले 5 साल भी जारी रखेंगे। इस मौके पर पार्षद मनदीप जस्सल और पार्षद शमशेर सिंह खैरा ने युवा नेता का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि मनदीप सिंह धनोआ के आने से कांग्रेस की स्थिति और मजबूत हुई है और सभी विरोधी इस बार चुनाव में साफ हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here