शिरोमणी अकाली दल ने उठाए चुनाव कमीशन की कारगुजारी पर सवाल, जिला प्रशासन नहीं निभा रहा ड्यूटी

0
185
शिरोमणी अकाली दल ने उठाए चुनाव कमीशन की कारगुजारी पर सवाल, जिला प्रशासन नहीं निभा रहा ड्यूटी
शिरोमणी अकाली दल ने उठाए चुनाव कमीशन की कारगुजारी पर सवाल, जिला प्रशासन नहीं निभा रहा ड्यूटी

Bathinda(Varinder Jindal):शिरोमणी अकाली दल ने चुनाव कमिशन पंजाब और जिला चुनाव अधिकारी की कारगुजारी पर सवाल उठाए हैं। प्रैस बयान जारी करते हुए दलजीत सिंह बराड़ व निर्मल सिंह संधू मैंबर पीएसी, शहरी प्रधान राजविंदर सिंह, किसान विंग के जिला शहरी प्रधान चमकौर सिंह मान व यूथ अकाली दल के शहरी प्रधान हरपाल सिंह ढिल्लों ने प्रैस बयान जारी करते हुए आरोप लगाए कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल चुनाव कमीशन की हिदायतों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, सरकार की कारगुजारी पर लगी चुनाव आचार संहिता के बावजूद सोलर प्रोजैक्ट बांटकर लोगों को कांग्रेस पार्टी के हक में वोटें डालने के लिए उकसाया जा रहा है, धड़ाधड़ सरकार के खजाने में से चैक बांटे जा रहे हैं, जिनकी शिकायतें जिला प्रशासन को की, परंतु जिला चुनाव अधिकारी समेत प्रशासन द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा, जिससे साबित होता है कि जिला प्रशासन मूक दर्शक बनकर वित्त मंत्री का सहयोगी बनकर काम कर रहा है, जबकि चुनाव आचार संहिता के अधीन सभी पार्टियों को नियमों की पूरी तरह पालना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यूथ अकाली दल के कोआर्डीनेटर दीनव सिंगला द्वारा पंजाब के चुनाव कमीशन को भी ट्वीट करके शिकायत की गई है, परंतु अभी तक कोई जवाब न आना इस बात का सबूत है कि चुनाव कमिशन मतदान का काम सही तरीके से करवाने में असमर्थ दिखाई दे रहा है, जो अच्छी बात नहीं। उन्होंने मांग की कि वित्त मंत्री की कारगुजारी पर तीखी नजर रखी जाये, उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाये और मतदान सही तरीके से होने यकीनी बनाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here