शिरोमणि अकाली दल बड़ा झटका, कई धुरंधरों ने थामा भाजपा का कमल

0
150
शिरोमणि अकाली दल बड़ा झटका, कई धुरंधरों ने थामा भाजपा का कमल
शिरोमणि अकाली दल बड़ा झटका, कई धुरंधरों ने थामा भाजपा का कमल

Jalandhar(S.K Verma):

शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका देते हुए आज कई धुरंधरों ने भारतीय जनता पार्टी पंजाब का दामन थाम लिया। प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा चुनाव कार्यालय में अयोजित कार्यक्रम के दौरान इन सभी ने भाजपा का कमल थाम लिया। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व पंजाब भाजपा चुनाव प्रभारी गजेंदर सिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने इस मौके पर इन सभी को भाजपा का सिरोपा भेंटकर भाजपा परिवार में शामिल करवाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिल सरीन, प्रदेश भाजपा मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

     जीवन गुप्ता ने इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते कहा कि तीन बार के शिरोमणि अकाली दल के विधायक रहे मंजीत सिंह मन्ना (बाबा बकाला), शिरोमणि अकाली दल की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ने वाले व तीन बार के पठानकोट के जिलाध्यक्ष रहे हरदीप सिंह कलेर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह संधू, हरदीप सिंह खुल्लर, सौदागर सिंह, दलीप सिंह आदि अपने साथियों सहित भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। जीवन गुप्ता ने कहा कि इन सभी को पार्टी में बनता पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उधर भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं ने कहा कि वे केंद्र और राज्य नेतृत्व द्वारा उन पर जताए भरोसे पर खरा उतरेंगे व पार्टी के प्रत्यक्षीयों की जीत के लिए पार्टी द्वारा लगाई गई जिम्मेवारी को हर हाल में निभाएंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here