Jalandhar(S.K Verma):महिला कांग्रेस पार्टी की प्रधान कंचन ठाकुर ने अपनी टीम सहित शहर के महानगर भगतसिंह चौक में भगतसिंह की प्रतिमा पर फूल माला डाल कर श्रद्जलि अपित की गई इस मौके पर जानकारी देते हुए कंचन ठाकुर ने कहा कि 23 मार्च का दिन इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है। इस दिन को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है। आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया था। शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का नाम हर देश प्रेमी, युवा जरूर जानता है। ये तीनों ही युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा है। इसी वजह इनका पूरा जीवन है, जिसे इन तीनों वीरों ने देश के नाम कर दिया। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी। उन्हें लाहौर षड़यंत्र के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इन तीनों शहीदों की मौत भी अंग्रेजी हुकूमत का षड़यंत्र था? भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी 24 मार्च को देना तय था लेकिन अंग्रेजों ने एक दिन पहले ही यानी 23 मार्च को भारत के तीनों सपूतों को फांसी पर लटका दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस पार्टी शहरी के प्रधान बलराज ठाकुर डॉ जसलीन सेठी,डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर,कलमेश रानी,अन्नू गुप्ता,रंजीत कौर,सुरजीत पल्लवी,ममता ,सरोज,वंदना, मीनू व अन्य कांग्रेस पार्टी की महिला सदस्य उपस्थित रही