Kapurthala(Gaurav Maria):हैरिटेज सिटी कपूरथला जिले में गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्वक तरीके से मनाया गया।शिव सैनिको के बड़ी संख्या में अपने अपने आवास पर तिरंगा झंडा लहरा कर देश के सविधान की रक्षा का संकल्प लिया।इस के बाद शिव सैनिको ने जिला कार्यलय में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस दौरन शिव सैनिको ने अपने कार्यलय के बाहर आने जाने वाले लोगो को लड्डू बाँट कर मुँह मीठा करवाया और तिरंगे झंडे बांटते हुए शहीदों के बताये हुए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।इस अवसर पर शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया ने कहा कि हमारे देश की बहुत बड़ी विडंबना है कि आज भी हमारे देश मे अमीर और गरीब के बीच बहुत बड़ा फासला है।अमीर और अमीर हो रहा है और गरीब और गरीब होता जा रहा है।झुग्गी झोम्पड़ी में रहने वालों के प्रति प्रशासन अपना कोई दायित्व नही समझताशायद इसीलिए इनके बच्चे बड़ा सपना देखने की हिम्मत नही करते।ये बच्चे बचपन से ही ये विचार लेकर बड़े होते हैं कि इन लोगों को इन्ही गन्दी बस्तियों में जीना और मरना है क्योंकि ये समाज द्वारा बहिष्कृत लोग हैं।कालिया ने कहा कि आज हम अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है,जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है।इसी दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था।हम हर वर्ष अपना गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं।कालिया ने कहा कि बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि बलिदानों का सपना जब सच हुआ,देश तभी आजाद हुआ,आज सलाम करें उन वीरों को,जिनकी शहादत से भारत गणतंत्र हुआ।गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय नागरिक की ओर से बड़े ही उत्साह के साथ त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।सेना की ओर से दिखाए जाने वाले हथियार और उपकरण हमारे फोर्स की शक्ति को भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दर्शाया जाता हैं।जिससे हमें अहसास होता है कि हमारा देश कितना ताकतवर है।यह पल ऐसा होता है,जिससे हमारा सीना गर्व से फूल जाता है।जिला प्रधान दीपक मदान ने कहा कि शहीदों ने अपना सब कुछ बलिदान किया तब आजादी मिली है।देश शहीदों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के प्रति सम्मान के भाव रखने चाहिए और उनके जीवन को समझना चाहिए।उन्होंने कहा कि शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।हमारे भारत देश को आजादी दिलाने में ऐसे ही वीर क्रांतिकारियों ने अनेकों कुर्बानियां दी हैं,जिससे आज हम सब लोग आजादी महसूस कर रहे हैं।इस अवसर पर शिव सेना यूथ विंग के जिला प्रधान संदीप पंडित,अविनाश शर्मा,योगेश सोनी,धरमिंदर काका,बलबीर डीसी,राजिंदर वर्मा,सचिन बहल,संजीव खन्ना,टीटू पेंटर,मोनू सरकोटिया,गगन जलोटा, मिंटू गुप्ता,लवलेश ढींगरा,सुमिर शर्मा,बॉबी चाचा,करण जंगी,कृष्ण राजपूत,सुरिंदर कुमार,शपत अली आदि उपस्थित थे।