कपड़ों के कई ट्रक पकड़े गए जालन्धर वेस्ट में जिस पर लिखा था साडा चन्नी

0
171
कपड़ों के कई ट्रक पकड़े गए जालन्धर वेस्ट में जिस पर लिखा था साडा चन्नी
कपड़ों के कई ट्रक पकड़े गए जालन्धर वेस्ट में जिस पर लिखा था साडा चन्नी

Jalandhar(S.K Verma):पंजाब विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर कांग्रेस के उमीदवार सुशील रिंकू के ग्रीन माडल टाऊन में अभी अभी कपड़ों के कई ट्रक पकड़े गए हैं जिन पर पजांब के मुख्यमंत्री साडा चन्नी लिखा हुआ है।इस कि जानकारी मिलते ही मौके पर जालन्धर वैस्ट हल्के से आप प्रत्याशी शीतल अंगुराल, भाजपा नेता अमित तनेजा ने कांग्रेसी विधायक सुशील रिंकू, विधायक परगट सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह सारा माल जनता में वोट हासिल करने के बदले बांटा जाना है। हालांकि जब जनता को इन चीजों की जरूरत थी तो उनके घर नशा बिकवाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आबकारी विभाग की टीम सहित एसीपी माडल टाऊन, एसएचओ थाना न: 6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल टीम सहित पहुंचे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया है कि जब वह मौके पर पहुचे तो वहां विधायक सुशील रिंकू के पीए फारचूनर गाड़ी में थे तथा उन्होने भागते हुए गाड़ी मेरे ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। उधर भाजपा नेता अमित तनेजा ने कहा कि इस मामले में की शिकायत चुनाव आयोग को भेजने के लिए चंडीगढ़ तथा दिल्ली में सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here