Jalandhar(S.K Verma):मणिकरण बुक शॉप टांडा रोड की और से निर्जला एकादशी के मोके पर छबील का लंगर लगाया गया जिसका शुभारम्भ हल्का उतरी के विधायक व् आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी ने किया। इस मोके पर विधायक हैनरी ने कहा कि निर्जला एकादशी के दिन लंगर लगाना,गरीबो और जरुरतमंदो की सेवा करने से परम पुण्य का फल प्राप्त होता है.उन्होंने कहा जब कोई अपना मन, वचन और काया को दूसरों की सेवा के लिए उपयोग करता है, तब उसे सबकुछ मिल जाता हैऔर उसे सांसारिक सुख-सुविधा की कमी कभी नहीं होती . हैनरी ने कहा इस तरह की समाजसेवा करने वाली सोसाईटी बधाई की पात्र है जिनकी सोच गरीबो और जरुरतमंदो की भलाई करना है। इस दौरान पार्षद पति रवि सैनी,जसपाल सिंह,आशीष पूरी,दीपक जोशी,नूरी प्रधान,लक्की,हरीश,सौरभ धीर,चेतन,हनी,हैप्पी,करण मोदी,निशु आदि उपस्तिथ थे।