विकास कार्य देख सेठ हुकम चंद कॉलोनी की जनता ने विधायक हैनरी का आभार जताया

0
220
विकास कार्य देख सेठ हुकम चंद कॉलोनी की जनता ने विधायक हैनरी का आभार जताया
विकास कार्य देख सेठ हुकम चंद कॉलोनी की जनता ने विधायक हैनरी का आभार जताया

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न: 70 को नार्थ हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी द्वारा सेठ हुकम चंद कॉलोनी के विकास कार्य करवाने पर इलाका निवासियों ने विधायक हैनरी का आभार व्यक्त किया और कहा विधायक ने इस कॉलोनी को बेहद खूबसूरत बना दिया । इस मोके पर विधायक ने कहा की क्षेत्र का विकास करना और क्षेत्रवासियो की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है उन्होंने जनता को यकीन दिलाया की जिस तरह से क्षेत्र की तरक्की और उन्नति के लिए काम किया जा रहा है और आगे भी ये क्रम इसी तरह जारी रहेगा। हैनरी ने कहा उत्तरी क्षेत्र की जनता के सहयोग से आज क्षेत्र में करोड़ो रूपये के विकास कार्य चल रहे है और हमारा लक्ष्य पूरे नार्थ हलके के हर कोने में विकास की रोशनी को पहुंचाना है.उन्होने कहा उत्तरी हलके में बिना किसी भेदभाव से पूरी पारदर्शिता के साथ जनता का पैसा जनता के विकास कार्य पर ही खर्च हुआ है। अंत विधायक हैनरी ने इस कॉलोनी को और खूबसूरत बनाने के लिए जनता से राय भी ली। इस मोके पर इलाका पार्षद गियान चंद सोढ़ी,पार्षद पति प्रीत खालसा,राजन सूद,रशपाल बब्बू,जगजीत सिंह लक्की,सिल्की भारती,योगेश्वर कालिया,किशन पासी,अशोक कुमार,त्रिलोक महाजन,काका कालिया,रमन नेगी,दीपन अग्गरवाल,रवि खुराना,टोनी सेठी,जणू अरोड़ा,अमित अरोड़ा आदि इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here