Jalandhar(S.K Verma):फगवाड़ा के प्रसिद्ध उघोगपति व फाईन स्विच के मालिक अशोक सेठी के निवास स्थान पर भाजपा प्रत्याशी विजय संपला के हक में चुनावी सभा का आयोजन किया । इस सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ विशेष तौर पर पहुंचे। चुघ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश हित में जो फैसले किए है उसी कारण प्रदेश का युवा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है। चुघ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं के लिए नौकरी प्रति नए अवसर पैदा किए जाएंगे ताकि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे । तरुण चुघ ने सभी युवाओं व उद्योगपतियो को भाजपा के पक्ष में वोट एकत्रित करने व मतदान के लिए अपील की।वहीं सांपला ने उपस्थित उघोगपतियों से भाजपा के हक में वोट डालने की अपील की ओर कहा कि उन्हें इस बार फगवाड़ा से भारी वोटों से विजयी कर विधानसभा में भेजे ताकि वह फगवाड़ा में रुके हुए विकास कार्य करवा फगवाडा़ की नुहार बदल सके। सांपला ने कहा पिछली सरकारों की नाकामयाबी कारण सारी फैक्ट्री, इंडस्ट्री पंजाब से बहर चली गई , जिसके कारण प्रदेश में बेरोज़गारी बड़ी है। सांपला ने कहा उनके कार्यकाल में उन्होंने हवाई अड्डा जिसकी उघोगपतियों , पंजाब वासियों को बहुत जरूरत थी बनवाया, पार्सल ऑफिस को चलवाया ,क्लस्टर बनवा रहे है।सांपला ने कहा भाजपा सरकार आने पर उद्योगों में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में नई इंडस्ट्री लगाई जाएगी ,जिससे बेरोज़गारी को लगाम लगेगी। वहीं बैठक में उपस्थित उघोगपतियों ने आश्वासन दिया कि वह भाजपा को वोट देगें व उन्हें जीताकर विधानसभा में भेजेंगे।इस अवसर पर सतपाल सेठी मोहिंदर सेठी मुख्तियार सिंह अशोक गुप्ता सुरजीत सिंह इंद्र खुराना प्रवेश गुप्ता कुलवंत सिंह अजय सिंगला अजीत वालिया के अलावा अन्य उपस्थित थे।