सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ़्त यूनिफॉर्म देने के लिए 92.95 करोड़ रुपए जारी: मीत हेयर

0
179
सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ़्त यूनिफॉर्म देने के लिए 92.95 करोड़ रुपए जारी: मीत हेयर
सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ़्त यूनिफॉर्म देने के लिए 92.95 करोड़ रुपए जारी: मीत हेयर

Chandigarh(Rahul Goel):

शिक्षा विभाग द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ़्त यूनिफॉर्म देने के लिए 92.95 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। यह जानकारी शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ जारी प्रेस बयान के द्वारा दी।
शिक्षा मंत्री ने समूह जि़ला शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक प्राईमरी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह नियमों के अनुसार यूनिफॉर्म खऱीदने और किसी भी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म खऱीदने सम्बन्धी लिखित या जुबानी आदेश ना दिए जाएँ और यदि इस मामले में कोई लापरवाही सामने आई तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री मीत हेयर ने बताया कि पहली से आठवीं कक्षा तक की सभी लड़कियों और पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी एस.सी./एस.टी./बी.पी.एल. लडक़ों को मुफ़्त यूनिफॉर्म मिलेगी, जिनकी कुल संख्या 15,491,92 है और प्रति विद्यार्थी 600 रुपए के हिसाब से यूनिफॉर्म खऱीदने के लिए स्कूल प्रबंधक समितियाँ (एस.एम.सी.) को कुल 92.95 रुपए जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने आगे विवरण जारी करते हुए बताया कि मुफ़्त यूनिफॉर्म हासिल करने वाले कुल लाभार्थी विद्यार्थियों में 8,45,429 लड़कियों के लिए 50.72 करोड़ रुपए, 5,45,993 एस.सी. लडक़ों के लिए 32.75 करोड़ रुपए और 1,57,770 बी.पी.एल. लडक़ों के लिए 9.46 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here