Kartarpur(Sukhprit Singh):पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड शुरू से ही विवादों में गिरता रहा है विवादों से पंजाब स्कूल का नाता बहुत पुराना हैबच्चों के अभिभावकों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड पर आरोप लगाया हैकि शिक्षा बोर्ड ने उनसे करोड़ों रुपए एग्जाम फीस के रूप में वसूलकिए हैं परंतु बाद में एग्जाम हुआ ही नहीं और करोना कॉल का हवाला देकर बच्चों को पिछले साल के परिणामों के आधार पर ही अगले क्लासों में प्रमोट कर दिया गया दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूली बच्चों से एग्जाम फीस के रूप में ₹387544807 लिए थे तथा 12वीं की परीक्षा के लिए ₹558326340 फीस ली गई थी पटियाला के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरटीआई के द्वारा यह जानकारी हासिल करके इस पूरे घपले का खुलासा किया है बच्चों के अभिभावक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अब यह मांग कर रहे हैं कि उनके बच्चों से ली गई एग्जाम फीस वापस दिलाई जाए क्योंकि एग्जाम तो हुआ ही नहीं है करोड़ों रुपए के इस पीस घोटाले का पता चलते ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड एक बड़े विवाद में गिर गया है अब देखना यह होगा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस पर क्या निर्णय लेते हैं