Jalandhar(S.K Verma):सीटी पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा रेवती सहगल पुत्री नरेश सहगल ने पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्वीमिंग कंपीटीशन में कांस्य पदक जीता है। 19 जून को आयोजित इस प्रतियोगिता में रेवती ने अंडर 17 वर्ग के मुकाबले में पदक जीता। इस बारे में रेवती की मां मोनिका सहगल ने बताया कि रेवती खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी मेधावी है। उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी खेलों में आगे बढ़ रही है और आने वाले दिनों में वे बेटी को तैराकी में तकनीकी कौशल संपन्न बनाने के लिए बढिय़ा प्रशिक्षण दिलाएंगे। मोनिका ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और उन्होंने कभी बेटियों को बेटों से कमतर नहीं समझा और बेटियों ने भी हमेशा मां-बाप का नाम रोशन किया। बड़ी बेटी कृपा सहगल भी शानदार एथलीट है और इस वक्त वह नीट की तैयारी कर रही है। मोनिका ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी भी कई प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुकी है। जब भी बेटियों का कोई कंपीटीशन होता है तो मोनिका साथ जाती हैं।