

Jalandhar(S.K Verma):
पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देशों पर अब थानों में पेंडिंग पड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए दो दिन शनिवार और रविवार को एक कैंप लगाया जाएगा। इसी के चलते आज कमिश्नरेट पुलिस में पड़ते सभी थानों में राहत कैंप लगाए गए।
इस दौरान थानों में पड़ी पेंडिंग शिकायतों के निपटारे किए जा रहे हैं। बस स्टैंड चौकी व थाना न:6 में लगाए गए राहत कैंप के दौरान थानां न:6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि यह कैंप पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों पर लोगों के पेंडिंग पड़ी शिकायतों के निपटारे करने के लिए लगाए गए हैं।इसी के साथ ही बस स्टैंड चौकी व थानां न:6 के पुलिस कर्मियों ने कई लोगो के केस पर सुनवाई की गई व कई केसों के मसले भी हल कर चुके हैं