पुलिस द्वारा सोशल मीडिया को आधार बना भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज करना राजनीति से प्रेरित: जीवन गुप्ता

0
279
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया को आधार बना भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज करना राजनीति से प्रेरित: जीवन गुप्ता
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया को आधार बना भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज करना राजनीति से प्रेरित: जीवन गुप्ता

Chandigarh(Sourabh Mittal):

प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा सोशल मीडिया को आधार बना भाजपा कार्यकर्ताओं पर मोहाली में दर्ज किए गए झूठे मामलों को लेकर पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी पंजाब के शिष्टमंडल ने पंजाब के डीजीपी से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन डीजीपी द्वारा उसे समय नहीं दिया गया। आखिरकार बुधवार को डीजीपी कार्यालय से 12:00 बजे से पहले डीजीपी से मिलने का टाइम दिए के बाद जब भाजपा शिष्टमंडल जिसमें प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता तथा राजेश बागा शामिल थे, डीजीपी कार्यालय पहुंचे तो डीजीपी मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं का कह कर इन्तजार करने को कह कर बिठा दिया गया। इस दौरान डीजीपी से मिलने आये अन्य व्यक्तियों को उनसे मिलवाया जाता रहा। आखिरकार 02:00 बजे डीजीपी कार्यालय के स्टाफ ने भाजपा नेताओं को डीजीपी महोदय के मीटिंग में जाने की बात कह कर वापिस जाने के लिया कह दिया गया।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब में बड़े बदलाव की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तथा उनके नेताओं ने एक महीने में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। आप सरकार द्वारा ओशल मीडिया को आधार बना कर मोहाली के दो भाजपा कार्यकर्ताओं तथा दिल्ली के एक भाजपा कार्यकर्त्ता पर राजनीतिक रंजिश के चलते झूठा मामला दर्ज किया गया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी द्वारा पहले ही आज़ादी और लोकत्रंत्र का गला घोटने का कार्य किया जा रहा था और अब यह कार्य पंजाब में भी शुरू कर दिया गया है।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा का शिष्टमंडल पंजाब में पिछले एक महीने में हुई हत्याओं, प्रदेश में फैली अराजकता तथा अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से डीजीपी से मुलाकात के लिए समय माँग रहा था। गुप्ता ने सवाल किया कि क्या आम आदमी पार्टी द्वारा यही बदलाव किया गया है? पंजाब में बदलाव की बात करने वाली आप सरकार की कठपुतली बन कर पंजाब पुलिस पंजाब सहित पंजाब से बाहर के लोगों पर झूठे मामले दर्ज कर रही है।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि जो भी आम आदमी पार्टी की हकीकत जनता के सामने खोलना चाहता है उस पर पुलिस द्वारा राजनीति से प्रेरित मामले दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। चाहे वो इनका अपना नेता हो या फिर किसी अन्य राजनीतिक दल का हो। गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के ऐसे हथकंडों से भाजपा झुकने वाली नहीं है। भाजपा प्रदेश में अपनी विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी और आम आदमी पार्टी द्वारा जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने के लिए जनता के सहयोग से सरकार पर दबाव बनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता आप सरकार के झूठ से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका प्रमाण देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here