Kartarpur(Sukhprit Singh):करतारपुर से कपूरथला रोड पर दित्तुनंगल गांव में सड़क किनारे झुग्गियां अचानक आग की लपटों में घिर गईं और जलकर राख हो गईं। इससे इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया । आज नारी चेतना वेलफेयर सोसाइटी, फ्रेंड्स कॉलोनी जालंधर और समाजसेवी संस्था नेकी की दुकान करतारपुर ने इन झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को राशन, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरत का सामान बांटा । इस अवसर पर चेयरपर्सन मैडम कुसुम शर्मा, अध्यक्ष अंजू शर्मा, कैशियर अनीता वाठला, सहायक पूनम सेखडी , एस सी शर्मा, जोगिंदर पाल वाटला, सुरजीत लाल जिला स्वीप नोडल अधिकारी जालंधर, सुरिंदर सिंह काहलों, मास्टर अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे ।