बाग बाहरियां मैं राजेंद्र बेरी का डोर टू डोर अभियान, बंटी नीलकंठ ने करवाई बल्ले बल्ले

0
135
बाग बाहरियां मैं राजेंद्र बेरी का डोर टू डोर अभियान, बंटी नीलकंठ ने करवाई बल्ले बल्ले
बाग बाहरियां मैं राजेंद्र बेरी का डोर टू डोर अभियान, बंटी नीलकंठ ने करवाई बल्ले बल्ले

Jalandhar(S.K Verma):वार्ड न: 68 के तहत आते बाग बाहरियां इलाके में पार्षद गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ ने विधायक राजेंद्र बेरी के साथ घर-घर जाकर समर्थन की अपील की। यहां पर पार्षद बंटी नीलकंठ की लोकप्रियता और विधायक राजेंद्र बेरी के करवाए गए कार्यों के चलते भारी समर्थन मिला। विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि इलाके में समर्थन देखकर मन को तसल्ली हुई है और विश्वास हो गया है कि इस बार भी कांग्रेस का हाथ मजबूत रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके पार्षद ही उनकी ताकत है और बंटी नीलकंठ ने हमेशा ही अपने वार्ड क्षेत्र में पहल के आधार पर काम करवाए हैं और लोगों से हमेशा संपर्क बना कर रखा है। अभियान के दौरान विष्णु दादा, प्रिंस मिगलानी मनमोहन बिल्ला, मोहित बिरली, शैली मौजूद रहे। वही रामा मंडी इलाके में पार्षद मंदिर जस्सल ने भी डटकर मोर्चा संभाला हुआ है। ढिलवां मैं करवाई गई नुक्कड़ सभा में बड़ी गिनती में लोग शामिल हुए और इसने रैली का रूप ले लिया। विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि साल के 365 दिन वह बिना छुट्टी के हमेशा जनता के बीच में मौजूद रहते हैं। पूरा हलका उनका अपना घर है और सब के सुख दुख में साथ देना उनका फर्ज है। इस मौके पर मनोज अग्रवाल त्रिलोक प्रधान श्री परमार प्रभजोत सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here