धन्नोवाली पहुंचा राजेंद्र बेरी का अभियान, पार्सल जस्सल ने करवाई बल्ले बल्ले

0
157
धन्नोवाली पहुंचा राजेंद्र बेरी का अभियान, पार्सल जस्सल ने करवाई बल्ले बल्ले
धन्नोवाली पहुंचा राजेंद्र बेरी का अभियान, पार्सल जस्सल ने करवाई बल्ले बल्ले

Jalandhar(S.K Verma):विधायक राजेंद्र बेरी के प्रचार अभियान को धन्नोवाली में लोगों का जबरदस्त प्यार मिला है। केंद्रीय विधानसभा हलका के वार्ड नंबर 10 के तहत आते इस क्षेत्र में पार्षद मनदीप जस्सल के साथ घर घर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी राजिंदर बेरी का हर गली में स्वागत हुआ। पार्षद मनदीप जस्सल ने कहा कि विधायक राजेंद्र बेरी ऐसे विधायक हैं जो जनता के सबसे निकट हैं और उनसे किसी भी समय कहीं भी मिला जा सकता है। उनका की इसी वजह से राजेंद्र बेरी जनता में कितने लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाना विधायक के लिए रूटीन है और इसमें भी वेरी दूसरे विधायकों से कहीं आगे हैं लेकिन जनता के बीच हमेशा बने रहना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं वह जनता की वजह से ही हैं और उनका जीना मरना पब्लिक के लिए ही है। इस मौके पर अमन, प्यारा, तजिंदर नंबरदार, राणा, भूषण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here