बिजली मार्केट में मिला राजेन्द्र बेरी को भरपूर समर्थन

0
306
Rajendra Berry got full support in electricity market

जालन्धर (एस के वर्मा):

बिजली मार्केट में कांग्रेस सेंट्रल हल्का के उमीदवार राजेन्द्र बेरी की जनसभा का आयोजन प्रधान जॉय मलिक की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मिलाप रोड , फगवाड़ा गेट, चाहार बाग, भगत सिंह चौक , के सभी व्यापारियों शामिल हुये। इस जनसभा में सुरेश गुप्ता ने बेरी के द्वारा किये गये 5 साल में किये गये कार्यों की सराहना करते कहा कि कारोनाकाल में विधायक राजेन्द्र बेरी ने बन्द पड़े कारोबारों को प्रशासन के साथ मिलके सारे शहर की दुकानों को खुलवाया वो व्यापारी वर्ग कभी नहीं भूल सकता । प्रधान जॉय मलिक ने बताया कि व्यापारियों की की पुरानी पड़ी वेट की परेशानियों से राजेन्द्र बेरी ने जो राहत दिलाई वो बहुत ही सराहनीय है इसको को कोई भी व्यापारी भूल नहीं सकता
नौजवान व्यापारी विक्की मालिक ने भी राजेन्द्र बेरी के द्वारा किये गये विकास कार्य की तारीफ़ करते हुए कहा
कि बीते 5 सालो में राजेन्द्र बेरी ने सेंट्रल हलके का जो विकास किया है वो किसी से भी छिपा नहीं है। विक्की ने कहा राजेन्द्र बेरी की साफ़ सुथरी छवि ,ईमानदारी ओर नरमता से बात करने का ढंग को देखते हुये सारा नौजवान यूथ राजेन्द्र बेरी के साथ है ।राजेन्द्र बेरी ने आपने 5 साल में किये हुए कामों के बारे में विकास के बारे में सभी व्यापारियों को अवगत करवाया । राजेन्द्र बेरी ने आगे आने वाले 5 साल में इससे दोगुना काम करने का वादा किया। सभी व्यापारियों ने हाथ उठा कर राजेन्द्र बेरी को वोटे देकर कामयाब करने का संकल्प लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here