आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत राज्य में 305 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब

0
141
पंजाब में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 313.44 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति की गई ज़ब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब
पंजाब में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 313.44 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति की गई ज़ब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब

Chandigarh(Sourabh Mittal):पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत विभिन्न प्रवर्तन टीमों द्वारा राज्य में 30 जनवरी, 2022 तक आचार संहिता का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में 305 करोड़ रुपए की कीमत की संपत्ति ज़ब्त की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस. करुणा राजू ने आज बताया कि निगरान टीमों ने 12.11 करोड़ रुपए की 26.64 लाख लीटर शराब ज़ब्त की है। इसी तरह प्रवर्तन विंग द्वारा 273.13 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद करने के अलावा 18.48 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी ज़ब्त की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1,197 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके अलावा गड़बड़ी करने की संभावना वाले 2,860 व्यक्तियों की पहचान भी की गई है, जिनमें से 1,835 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्रवाई शुरु की जा चुकी है, जबकि शेष पर भी जल्द ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नज़रिए से सी.आर.पी.सी. अधिनियम की निवारक धाराओं के अंतर्गत 696 व्यक्तियों को काबू किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग़ैर-ज़मानती वॉरंटों के 2,630 मामलों पर कार्यवाही की जा चुकी है, जबकि 58 मामलों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में 14,997 नाके लगाए गए हैं।
डॉ. राजू ने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार राज्य में कुल 3,90,275 लाइसेंसी हथियारों में से अब तक 3,76,451 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं जबकि, राज्य में 65 बिना लाइसेंस वाले हथियार ज़ब्त किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here