Jalandhar(S.K Verma):गुरु नानक मिशन चौंक से माडल टाऊन जा रहे सेंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा के बेटे प्रिंस चोपड़ा की कार पर पट्रोल डाल कर हमला किया गया है। मौके पर पट्रोल फैंकने वाले एक सिख युवक को पकड़ लिया गया है। जानकारी देते हुए प्रिंस चोपड़ा ने कहा कि वह किसी काम के लिए यहां से गुजर रहे थे कि रैड लाईट पर रुकने के बाद एक सिख युवक एक्टिवा पर आया और कार पर पट्रोल फैंक कर भागने लगा तभी गाड़ी में बैठे बाऊंसर ने भाग रहे युवक को काबू कर लिया है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।