थाना न:8 के प्रभारी ने की स्पेशल नाकेबंदी पर वाहनों की चेकिंग

0
185
थाना न:8 के प्रभारी ने की स्पेशल नाकेबंदी पर वाहनों की चेकिंग
थाना न:8 के प्रभारी ने की स्पेशल नाकेबंदी पर वाहनों की चेकिंग

Jalandhar(S.K Verma,Muskan):विधानसभा चुनावों को मद्देनजर देखते हुए पुलिस कमिश्नर नोनिहाल सिंह ,एसीपी नार्थ सुखजिंदर सिंह के आदेशों के अनुसार थाना न:8 के प्रभारी मुकेश कुमार ने अपनी पुलिस पार्टी टीम सहित रेरू चौक पर विशेष नाकेबंदी चेकिंग की गई इस मौके ओर पत्रकारो को जानकारी देते हुए थाना न:8 के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर थाना न: 8 के अलग अलग इलाको में स्पेशल नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है और थाना न:8 की पुलिस टीमो के तहत इलाकों में गश्त भी की जा रही है और इलाके में शकी व्यक्ति पर निगरानी ओर छापेमारी हो रही हैं स्पेशल नाकेबंदी के तरह दूसरे राज्य की और से आ रही गाड़ियों की चेकिंग व दस्तावेज देखे जा रहे हैं थाना न: 8 प्रभारी मुकेश कुमार ने लोगो से अपील की है कि अपने अपने इलाके मे अमन शांति बनाए रखने के लिए कहा गया व कोई भी अगर आपको इलाके में शरती व्यक्ति व लावारिस वस्तु मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या थाना न:8 उस की सूचना दी जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here