Jalandhar(S.K Verma):
थाना न:8 की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए एसीपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि थाना न: 8 के प्रभारी मुकेश कुमार को मुकुल मल्होत्रा वासी न्यूज कैलाश नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी फैक्टरी में सेंध लगाकर चोर लोहा चुराकर फरार हो गए हैं। जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने उक्त दोनो आरोपियों को 2 मोटरसाइकिल और 10 बोरी नट बोल्ट सहित काबू किया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार उर्फ सुक्खा पुत्र रावल चंद, मनी सागर पुत्र राम लुभाया दोनो वासी न्यू गुरूनानक नगर नागरा के तौर पर बताई जा रही है। आरोपी सुक्खा के ऊपर कत्ल और एनडीपीएस के तहत मुकद्दमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियो को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है, ताकि इलाके में हुई अन्य चोरी की वारदातों की जांच हो सके।