Jalandhar(S.K Verma):
थाना न: 4 की पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी सुखदीप सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को अरुण आनंद पुत्र केवल कृष्ण वासी चरणजीतपुरा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी आंटी कंचन बाला रिक्शा में सवार होकर पार्वती जैन स्कूल से गुजर रही थी , तभी एक्टिवा पर सवार दो युवकों ने आंटी का पर्स खींचा तो वह रिक्शा से गिर गई और गंभीर चोटे आने से उनकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी हरविंदर सिंह और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को छीने गए पर्स और मोबाइल सहित काबू कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंचल विनायक पुत्र पवन विनायक वासी ग्रोवर कॉलोनी , सेवा सिंह पुत्र बलबीर सिंह वासी धारीवाल कादिया लांबड़ा के तौर पर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है ताकि लूटपाट की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।