Jalandhar(S.K Verma):थाना रामामंडी की पुलिस ने लोगों से धोखाधड़ी व घरेलू गैस सिलेंडरों को ब्लैक करने के 1आरोपी को काबू किया। जिससे पास से लगभग 25 के करीब घरेलू गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी को छोटे हाथी पी बी08-बी क्यु-9026 सहित सूर्य इंक्लेव पुल के पास नाकाबंदी के दौरान काबू किया है। दोषी ने प्रथम पूछताछ के दौरान बताया कि घरेलु गेस सील्डरों की ब्लेक करता है।पकड़े गए आरोपी की पहचान शभु नाथ पुत्र बलदेव ठाकुर निवासी गली नंबर 3 न्यू हरगोबिंद नगर के रूप में बताई जा रही है।पुलिस द्वारा उक्त दोषी में खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।