Jalandhar(S.K Verma):सीआईए स्टाफ 1 की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए सीआईए 1 के प्रभारी भगवंत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त के दौरान पटेल चौक पर मौजूद थी । इसी दौरान वर्कशॉप चौक की ओर से उक्त आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल नंबर पीबी 46 एडी 1044 पर सवार होकर आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया और तलाशी लेने पर 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र नरींदर सिंह, मोहब्बत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी गांव कंग श्री गोविंदबाल साहिब के तौर पर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।