Jalandhar(S.K Verma):कमिश्नरेट सीआईए 1 स्टाफ की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जानकारी बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जयसिंह जो कि अवैध हथियार यूपी से लाकर जालंधर के आसपास इलाकों में सप्लाई देता है मामला सामने आया है कि पुलिस टीम मंगू बस्ती के निकट मौजूद थी और सीआईए स्टार वन की टीम को गुप्त सूचना मिली की 1 अप्रैल 2021 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें लाल रतन सिनेमा के निकट लड़ाई झगड़ा हुआ था और जिसमें घायल हालत में कुछ युवक बैठे हुए हैं दिन में दलजीत उर्फ सोनू पुत्र बलविंदर सिंह निवासी चाय आप मोहल्ला बस्ती शेख और अजय कुमार पुत्र मिर्ची राम निवासी बस्ती शेख तेलिया मोहल्ला बैठे हैं पकड़े गए व्यक्तियो की पहचान जय सिंह पुत्र पजी लाल निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी रोहित इंटरप्राइज लडोवली रोड बारादरी और अंकित निवासी बस्ती शेख के तौर पर बताई गई हैआरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा रूद्र रोद बरामद किए गए हैं आरोपी के खिलाफ थाना 3, थाना न:4 में मामला दर्ज किया गया है पुलिस टीम ने आरोपी को मदन फ्लोर मिल के निकट उस समय काबू किया जिसमें राहुल डोगरा निवासी बस्ती शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया