पुलिस चालान काटने में व्यस्त, जनता ट्रैफिक जाम से त्रस्त

0
315
पुलिस चालान काटने में व्यस्त, जनता ट्रैफिक जाम से त्रस्त
पुलिस चालान काटने में व्यस्त, जनता ट्रैफिक जाम से त्रस्त

Jalandhar(S.K Verma):

आजकल शहर में अपराध को रोकने के चक्कर में पुलिस चालान धड़ाधड़ काट रही है और पुलिस की सख्ती सिर्फ और सिर्फ चालान काटने तक ही सीमित है जबकि शहर के बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा चुकी है। माई हीरा गेट, पटेल चौक, होशियारपुर अड्डा चौक, खिंगरा गेट, किला मोहल्ला में तो जनता ट्रैफिक जाम से त्रस्त है। हाल यह है कि दुकानदारों ने दुकानों के बाहर ग्राहकों के वाहन बेतरतीब ढंग से लगाए होते हैं और हर 2 मिनट में जाम की स्थिति हो जाता है। इतनी गर्मी में
जाम में फंसे लोग एकदूसरे से लड़ते रहे हैं। हाल यह है कि पास में कोई पुलिसवाला भी खड़ा हो वो लड़ाई छुड़वाने की बजाय चालान काटने में व्यस्त रहा है। अटारी बाजार, भगत सिंह चौक आदि के इलाकों में भी हालत खराब है। यहां दुकानदारों ने अपना सामान दुकान से बाहर सड़कों पर लगाया होता है जिसकारण भी सड़क से गुजरना पैदल राहगीर के लिए भी मुश्किल है। अब देखना है कि पुलिस कब तक दुकानदार पर कारवाई करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here