वेब न्यूज पोर्टल के पत्रकारों के येलो कार्ड बनाने की मांग को लेकर PMA के सदस्यों ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

0
147
वेब न्यूज पोर्टल के पत्रकारों के येलो कार्ड बनाने की मांग को लेकर PMA के सदस्यों ने डीसी को सौंपा मांगपत्र
वेब न्यूज पोर्टल के पत्रकारों के येलो कार्ड बनाने की मांग को लेकर PMA के सदस्यों ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

Jalandhar(S.K Verma):खबरों की दुनियां में तेजी से आगे बढ़ते हुए एक अलग पहचान बना चुके सोशल मीडिया एवं वैब पोर्टल के पत्रकारों के हक में आवाज उठानी वाले संगठन पंजाब मीडिया एसोसिएशन (PMA) द्वारा चेयरमैन राजीव धामी के दिशा निर्देशों तथा प्रधान रोहित अरोड़ा की अध्यक्षता में सभी पत्रकार सदस्यों ने उनके येलो कार्ड ना बनाए जाने को लेकर डीसी जालंधर घनश्याम थोरी को एक मांग पत्र तथा डीपीआरओ जालंधर के खिलाफ एक लिखित शिकायत सौंपी। मांग पत्र में सोशल मीडिया के पत्रकारों के साथ हो रहे भेदभाव को उजागर करते हुए लिखा गया कि डीपीआरओ द्वारा सिर्फ अखबारों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के ही येलो कार्ड बनाए गए है जबकि सोशल मीडिया के जरिए बड़े स्तर पर सबसे पहले किसी भी खबर को सच्चाई के साथ सोशल प्लेटफार्म पर वैब पोर्टल,फेसबुक,यूट्यूब आदि के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता है जिसको देखने वाले दर्शकों की संख्या भी सर्वाधिक है।उसके बावजूद भी पत्रकार अपने रिस्क पर दिनभर घूम कर अपनी जिम्मेवारी पूरी करते है और उन्ही के सरकार द्वारा दिए जाने वाले येलो कार्ड नहीं बनाकर पत्रकारों के बीच में ही भेदभाव किया जा रहा है। इसी तरह जिला लोक संपर्क अधिकारी यानी डीपीआरओ जालंधर के खिलाफ सौंपी गई शिकायत में लिखा गया गया है कि जब भी कोई बड़े स्तर पर प्रेस वार्ता की जानी होती है तो डीपीआरओ द्वारा पत्रकारों को इसकी सूचना दी जाती है और उस सूचना में सिर्फ येलो कार्ड धारक पत्रकारों को ही प्रेस वार्ता में शामिल के लिए आमंत्रित किया जाता है जबकि सबसे पहले खबरें लोगों तक पहुंचाने वाले सोशल मीडिया की पत्रकारों को अनुमति ही नही दी जाती है।इसलिए डीसी साहिब को निवेदन करते हुए कहा गया है कि जिन पत्रकारों के येलो कार्ड बनाए गए है उनकी अपने स्तर पर निष्पक्षता से जांच कराई जाए तथा को पत्रकार अयोग्य निकलें उनके कार्ड रद्द किए जाए। पत्रकारों के बीच भेदभाव पैदा करने वाले जिला लोक संपर्क अधिकारी के खिलाफ बनती करवाई की जाए । डीसी घनश्याम थोरी ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द इन समस्याओं को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाएं जाएंगे।उन्होंने PMA द्वारा दी गई शिकायत को तुरंत प्रभाव से जांच के लिए एडीसी जनरल को मार्क कर दिया तथा एसोसिएशन को पांच सदस्यों की कमेटी का गठन करने को कहा जो एडीसी के समक्ष पेश होकर अपनी सारी बात रखेंगे और जिसकी जांच के बाद डीपीआरओ पर बनती विभागीय कार्यवाही की जाएगी।इसी तरह कार्ड बनाने को लेकर डीसी साहिब खुद डीपीआरओ से मीटिंग करके इस समस्या का भी समाधान भी जल्द करने की बात कही। अंत में एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी तथा अध्यक्ष रोहित अरोड़ा ने डीसी साहब का धन्यवाद अदा किया था उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि अब भी इस समस्या का हल ना हो सका और सभी सोशल मीडिया पत्रकारों के कार्ड ना बनाए गए तो एसोसिएशन बड़े स्तर पर संघर्ष करेगी जिसके तहत मुख्यमंत्री तक भी बात पहुचाई जायेगी और यदि तब भी मांगे पूरी ना की गई तो प्रशासन को बेहद गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।एसोसिएशन जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करगी।इस दौरान चेयरमैन राजीव धामी, वाईस चेयरमैन रोहित अरोड़ा, सीनियर वाईस प्रधान पंजाब वरिन्दर शर्मा, पंजाब प्रधान संदीप धामी,सीनियर लीगल एडवाइजर अधिवक्ता रवि विनकायक, सेक्रेटरी पंजाब ललित कुमार बब्बू, जॉइंट सेक्टरी एसके पांडेय, लीगल एडवाइजर अधिवक्ता अमृतपाल सिंह ,जालन्धर डिस्ट्रिक्ट टीम से…प्रेजिडेंट रोहित अरोड़ा, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट युगेश कत्याल, जनरल सेक्टरी गुरमीत सिंह बाबा, सेक्टरी विशाल शर्मा, जॉइंट सेक्टरी अंकुश सोबती, जॉइंट सेक्टरी परमिंदर सिंह, एस के चावला,विशाल शालू, दीपक सैनी, गगन मालिक,जालंधर कैंट टीम से जालंधर कैंट प्रेसिडेंट सुनील कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतपाल वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट बृज गुप्ता,मीडिया प्रभारी सुनील कुकरेती, एडवाइजर पंकज बेदी, जनरल सेक्रेटरी रिंकू मेहरा, कैसियर राहुल अग्रवाल, सेक्रेटरी अमर नाहर, ज्वाइंट सेक्रेट्री बसंत मेहता, ज्वाइंट सेक्रेट्री सुनील कुमार सोनू मेम्बर पंकज कुमार, शशी कुमार, रितेश गुप्ता, संजीव गर्ग, संदीप कुमार, बॉबी गुलाटी, रूप कुमार, कपिल अग्रवाल, संजीव कुमार, रवि कुमार, मोहित वर्मा, भ्रमजीत सरीन, गणेश, दीपक सहदेव, जालंधर कैंट महिला विंग प्रेसिडेंट रजनदीप कौर, मेम्बर शबीना, , गुरी शर्मा, संजीव गुप्ता, पवन कुमार, संदीप कुमार, राहुल,मेम्बर शबीना, हरमन कौर, स्नेहा, राधिका आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here