Jalandhar(S.K Verma):नॉर्थ हलके से विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी बावा हैनरी का चुनाव प्रचार जोरों पर जारी है। इसी कड़ी में वार्ड 60 में बस्ती भूरे खां में चुनावी बैठक हुई। यह थी तो एक बैठक लेकिन उमड़े जनसमूह ने इस बैठक को रैली का रूप दे दिया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बावा हैनरी ने कहा कि उन्होंने सदैव साफ सुथरी राजनीति की है और इस साफ सुथरी राजनीति ने उन्हें नॉर्थ हलके के लोगों का प्यार और विश्वास जीतने का अवसर दिया। बावा ने कहा कि मुझे पांच साल आपने सेवा का अवसर दिया और अगर मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा हूं तो मुझे इस बार भी जरूर जिताएं। बावा ने कहा कि विरोधियों पर बरसना या लांछन लगाना किसी और पार्टी की नीति व नीयत का हिस्सा होगा न कभी कांग्रेस ने हमें यह संस्कार दिए हैं और न कभी मैं ओछी बयानबाजी पर विश्वास करता हूं। बावा ने कहा कि मैं उसी हैनरी परिवार का हिस्सा हूं जिस परिवार को आपने इतने साल नॉर्थ हलका की जिम्मेवारी सौंपी। इस दौरान इलाकावासियों ने एक मत से कहा कि इस बार वे बावा को पिछली वोटों से भी ज्यादा अंतर से जीत दिलाएंगे। इस अवसर पर तेजिंदर सिंह, कर्ण सिंह (कनू), गौरव शर्मा, पंकज शर्मा, बॉबी अरोड़ा, राजा, ऋषभ, पारुल, साबी, महक, प्रिंस, स. रघुबीर सिंह और संत जी उपस्थित थे।