

Ludhiana(Arun Gupta):विधानसभा पूर्वी से विधायक संजय तलवाड़ के पक्ष में रोड शो करने पंहुची कांग्रेस की रााष्ट्रीय महासचिव प्रिंयका गांधी ने स्थानीय लोगो को चुनावी मौसम में सिख धर्म की आन-बान व शान की पहचान पगडिय़ा धारण कर खुद को पंजाबियों का हितैषी बताने वाले सता के लालची राजनितिज्ञों से सावधान करते हुए पंजाब में कार्य कर रहे असली पंजाबी सरदार चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इससे पूर्व प्रिंयका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ सहित बस्ती जोधेवाल चौंक स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में नतमस्तक होकर आर्शीवाद लेकर श्री गुरु रविदास नामलेवा संगत को आगमन पर्व की बधाई दी। प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से खुद को पंजाब का हितैषी बताने पर कटाक्ष करते हुए प्रिंयका ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने हमेशा पंजाब व पंजाबियों की पीठ में छूरा ही घोंपा है। मोदी सरकार की तरफ से लागू किए किसान विरोधी बिलों का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि भाजपा ने किसान विरोधी बिलों को तैयार किया। अकाली दल ने उस का अनुमोदन किया और खुद को पंजाब व पंजाबियत का हितैषी बताने वाले केजरीवाल ने उक्त कानूनों के पक्ष में दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर उसे नोटिफाइड कर दिया। सांसद दीपेन्द्र हूडा, सांसद रवनीत बिट्टू व कैबिनट मंत्री बारत भूषण आशू ने विधानसभा पूर्वी में विधायक संजय तलवाड़ की तरफ से पिछले पांच वर्ष में करवाए विकास का हवाला देकर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। इस दौरान विधायक संजय तलवाड़ ने अपनी तरफ से विधानसभा पूर्वी में करवाए विकास को प्रमाणित करती पुस्तक भी प्रिंयका गांधी को भेंट की। प्रिंयका गांधी ने विकास को दर्शाती पुस्तक देख संजय तलवाड़ की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होने इस तरह के विकास की तस्वीर पहली बार देखी है।