Jalandhar(S.K Verma):आम आदमी पार्टी ने गारंटी के नाम पर पंजाब की जनता से धोखा दिया है। अपनी पहली गारंटी को पूरा करने के लिए आप सरकार फेल साबित हुई है। उक्त विचार उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने वार्ड न 6 के हरदियाल नगर में एक बैठक के दौरान व्यक्त किए। हैनरी ने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा सबके साथ किया गया था, फिर 600 यूनिट से अधिक यूनिट का प्रयोग करने पर बिल देने के लिए अनुसूचित एवं सामान्य वर्ग में फर्क करना दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल व भगवंत मान ने वादा अलग-अलग वर्ग के साथ नहीं किया था। हैनरी ने जनता को याद करवाया कि कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बिजली प्रति यूनिट तीन रुपये सस्ती की थी उससे पंजाब में रहते हर वर्ग को लाभ मिला था। आप सरकार पर तंज कसते हुए हैनरी ने कहा कि उनका 24 घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई करने का सपना अभी चकनाचूर हो गया है। लोग आठ से दस घंटे तक के लंबे-लंबे बिजली कटों से परेशान हैं। नौ हजार मैगावाट की जरूरत है लेकिन 4500 मैगावाट की प्रोडक्शन हो रही है। इन हालातों में बिजली ही नहीं मिलेगी। 300 यूनिट खर्च ही नहीं होंगे तथा इसी बहाने सरकार की पहली गारंटी पूरी हो जाएगी। विधायक ने कहा कि बदलाव वाली सरकार बिजली की चोरी व बर्बादी रोकने के लिए तथा बिजली की प्रोडक्शन बढ़ाकर 24 घंटे लगातार बिजली देने के लिए अपनी नीति को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही? अंत उन्होंने कहा कि सरकार अपनी पहली गारंटी पूरी करने में ही धोखा दे गई आगे पता नहीं जनता की उम्मीदों का क्या हाल होने वाला है। इलाका पार्षद निर्मल सिंह निम्मा ने कहा की पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दूध,आटा, दाल, चावल, तेल सहित अन्य खाद्यान्नों की कीमत लगातार बढ़ रही है और सरकार कुर्सी का नज़ारा ले रही है। इस बैठक में दविंदर शर्मा,डा मनोज शर्मा ,राणा,संतोष कुमार,विजय शर्मा,धीरज चोपड़ा,शशि राणा,प्यार चंद, मोहित शर्मा,सुरिंदर मेहता ,राज कुमार राजू,आशु,दर्शना रानी,दलजीत चोपड़ा,परवीन रानी,रेखा,लक्ष्मी,राज कुमार उपस्थित रहे