Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी को उनकी जीत पर न्यू शीतल नगर में कांग्रेस वर्करों ने सम्मानित किया। इस दौरान अपनी जीत पर कांग्रेसी वर्करों एवं वोटरों का धन्यवाद करते हुए विधायक बावा हैनरी ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं नार्थ हल्के के हर कार्यकर्त्ता के मेहनत का फल है जिन्होंने चुनाव के दौरान दिनरात मेहनत कर मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया। उन्होंने कहा जनता ने एक बार फिर उनके काम एवं नीतियों पर विश्वास जताया है और अब वह एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ नॉर्थ हलके के विकास में जुट गए हैं। हैनरी ने कहा कि अधूरे पड़े विकास कार्यों को पहल के आधार पर पूरा करवाया जाएगा और वे सभी वोटरों का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उन्हें चुनाव में जीत दिलाई।उन्होंने कहा की कांग्रेस ने सदैव दूसरों पर लांछन लगाने की बजाय विकास की राजनीति की है और नॉर्थ हलके में इसी राजनीति के तहत इस बार भी विकास की धारा बहेगी। अंत हैनरी ने कहा कि नार्थ हल्के की जनता मेरे जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा है और मेरा परिवार आजीवन इनका ऋणी रहेगा।