Jalandhar(S.K Verma):युथ कांग्रेस उत्तरी हल्के की और से संतोखपुरा स्तिथ सतगुरु रविदास गुरुद्वारा में एक रक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्त शिविर में कई लोगों ने भाग लिया और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सेवा के लिए स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया | इस अफसर पर मुख्य मेहमान क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए। इस मोके पर हैनरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की लोगो को रक्तदान की महत्ता समझनी होगी यह रक्तदान ही महादान है उन्होंने कहा हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई रक्त के लिए जिंदगी और मोत के बीच झुझता है उस वक्त हम नींद से जागते है और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते है। हैनरी ने कहा देशभर में रक्तदान हेतु कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे। विशेष तोर पर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के पतरधान बलराज ठाकुर ने कहा की समाज के हर व्यक्ति को निस्वार्थ भाव से मदद करनी चाहिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आने वाले भविष्य में भी इस तरह के कैंप जारी रहेंगे। इस दौरान 86 लोगों ने रक्तदान किया ।इस अवसर पर पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,पार्षद सुशील कालिया,कांग्रेसी नेता जोगिन्दर पाल शर्मा,बोब मल्होत्रा,राघव जैन,हनी जोशी,लक्खण बाहरी,गगनदीप,शिवि,नितिन,गुरप्रीत गोपी,आशु,हिमांशु,बोब्बी,बिट्टू,रवि आदि उपस्तिथ थे।