Jalandhar(S.K Verma):पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के पक्ष में उनके पिता पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी का चुनावी अभियान जारी रहा। हैनरी ने आज मोहल्ला इंदरप्रस्थ,कोट किशन चंद,ग्रेटर कैलाश, भगत सिंह कॉलोनी,नागरा गांव,अम्बिका कॉलोनी,फ्रेंड्स कॉलोनी और अन्य इलाकों में जाकर जनता के साथ संपर्क साधा। बैठक में हैनरी ने अपने संबोदन में कहा की उत्तरी क्षेत्र में करोड़ो रु के विकास कार्य जनता को समर्पित हो चुके है और करोड़ो रु के विकास कार्य चल रहे है। उन्होंने कहा की क्षेत्र का पूर्ण विकास उनकी प्रतिबद्धता है और कहा की क्षेत्र के विकास के लिए जनता के द्वार पर दस्तक देना और उनकी समस्याओं को समाधान की दिशा में आगे बढ़ाना ही सुसाशन का अवधारण है। हैनरी ने कहा की नार्थ हल्के की जनता ने सन्न 2017 में हमारे परिवार को जीत का आशीर्वाद दिया था और इस बार जनता हमें पुन: आशीर्वाद देकर हमारे मिशन 2022 के लक्ष्य को सफल बनाने का मन बना चुकी है। इस बैठक में पार्षद पति कुलदीप भुललर, पार्षद अवतार सिंह,कांग्रेसी नेता सतीश धीर,रमन नेगी,अश्वनी प्रेमी,सोनू दत्ता,राकेश दत्ता,सुदर्शन कुमार,पप्पू शर्मा,सरदारी लाल बेरी,लुबाष शर्मा,जसवंत सैनी,अशोक वालिया,अश्विन गुप्ता, प्रदीप शर्मा टोनी,हैप्पी सागर,टोनी सेठी,रमेश वर्मा,लाजपत राय मेहता,आशीष भंडारी,टोनी मदन,कुलदीप शर्मा,विकास कुमरा,दर्शन लाल,जोगिंदर पाल,सुरिंदर पाल,मनदीप कौर,कांता रानी,लवली मेहता,राकेश वर्मा,सुदर्शन बेरी,जीवन शर्मा,बबिता निक्की,काकू कालिया,परवीन ज्योति,पूजा कुमरा,कंचन शर्मा,ऋतू जेटली,अनीता जयरथ,भूमिका सोंधी,कनिका सोंधी,सिम्मी शर्मा,रमन शर्मा,मोनिका बेरी,नीलम दत्ता,वर्मा जी,पवन शर्मा,मनित बेरी,रोक्की चौहान,अजय आनंद,मनोज आनंद आदि भारी संख्या में उपस्तिथ थे।