Kapurthala(Sahil Gupta):शहर में क्राइम करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा शहर में अमन शांति का माहौल बनाकर रखा जाएगा यह शब्द थाना सिटी के नवयुक्त एस एच ओ तलविंदर कुमार ने अपना पदभार संभालने दौरान कहे उन्होंने कहा कि शहर में गुंडागर्दी करने वाले व नशा तस्करी करने वाले पर उनकी पहली नजर रहेगी अगर ऐसा करता कोई पकड़ा गया तो उस को उठा कर तुरंत सलाखों के पीछे डाला जाएगा कानून की आज्ञा का पालन न करने वाले को किसी भी शिपारिष पर बक्शा नही जाएगा और उन्होंने कहा कि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह तुरंत उनसे संपर्क करे उनके सारे काम पहल के आधार पर किए जाएंगे और उन्होंने कहा कि अगर थाना सिटी के अंदर कोई भी पुलिस कर्मचारियों द्वारा उनसे किसी पैसों की डिमांड की जाए तो वह तुरंत उनसे संपर्क करे रिश्वतखोरी लेने वाले को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा उस पर बनती कानूनी करवाई की जाएगी बता दे कि तलविंदर कुमार इस से पहले भी कई थानों में एस एच् ओ सेवा निभा चुके हैं।