Jalandhar(S.K Verma):पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के संगीत विभाग ने ‘देशभक्ति गीत प्रतियोगिता’ का आयोजन किया। इसमें करीब पंद्रह छात्रों ने भाग लिया। बी.ए. सेमेस्टर द्वितीय की अंकिता ने प्रथम और बी.ए. सेमेस्टर चतुर्थ की हर्षरन कौर ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। दर्शन कौर, रिया और कृष्णा (ग्रुप परफॉर्मेंस) ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के माननीय सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने विभाग द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के प्रयासों की सराहना की ।