

Jalandhar(S.K Verma):पी.सी एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का एमएससी फैशन डिजाइनिंग, सेमेस्टर तृतीय का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा । कुमारी शीबा ने 536 अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान हासिल किया। कुमारी मनदीप ने 528 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में दसवां स्थान हासिल किया। कॉलेज की प्रबंधक समिति के सदस्यों और प्राचार्य डॉ पूजा पराशर ने छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की । उन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन करने पर फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की सराहना की