Jalandhar(S.K Verma):रमन अरोड़ा डोर टू डोर प्रचार में विरोधियों के खेमे में वोट की चोट पहुंचाने में पीछे नहीं हट रहे दिन ब दिन समाज के हर वर्ग का समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है आज मुस्लिम समाज में ने एक मीटिंग का आयोजन किया छोटी सी मीटिंग में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर मीटिंग को जनसैलाब का रूप धारण करवा दिया मुस्लिम समाज के लोगों ने रमन अरोड़ा को यह आश्वासन दिया कि उनकी एवं उनके पूरे परिवार और उनके समाज की हर एक वोट “आप” के हक में जाएगी सारा समाज मिलकर रमन अरोड़ा को भारी गिनती में वोटे डालकर विजय प्राप्त करवाने में अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग देंगे रमन अरोड़ा ने कहा कि आज की मीटिंग में मुस्लिम समाज ने उनको भारी समर्थन देकर ऋणी बना दिया है उनके प्यार का ऋण वो जीत के बाद मुस्लिम समाज को आ रही दिक्कतो को पहल के आधार पर हल करवाकर चुकाएगे अरोड़ा ने कहा कि आप अगर मिलकर “आप” को वोट डालेंगे अगर मैं ये सीट जीत कर केजरीवाल की झोली में डालता हू तो अगले 5 साल आपकी हर समस्या का हल दिनों में ही हुआ करेगा मुस्लिम समाज के लोगो ने जमकर विरोधीयो को कोसते हुए कहा पिछले 5 सालों में किसी ने उनकी सुधबुध नही ली लेकिन हमे विश्वास है कि रमन अरोड़ा जैसा भाई जीत के बाद हमेशा समाज के हर कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और समाज को आ रही परेशानियों का हल करेंगे हमारे मुस्लिम समाज की वोट “आप” को जाएगी हम दिल से चाहते है कि पंजाब में आम आदमी की सरकार आए और पंजाब का विकास दिल्ली की तर्ज पर हो और पंजाब की जनता को दिल्ली जैसी सुविधाएं मिले लोगो का कहना है कि आज की इस मीटिंग ने विरोधियों की वोट पर बहुत बड़ी चोट दी है रमन अरोड़ा के लिए ये मीटिंग बहुत फायदेमंद सिद्ध होगी इससे अरोड़ा का राजनीतिक कद और बड़ा हो गया है रमन अरोड़ा जीत के चंद कदम दूरी पर है बस लोगो को चुनाव का इंतजार है