Jalandhar(S.K Verma):पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देश अनुसार चोरी करने वालों के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा एडीसीपी 2 हरपाल सिंह एसीपी माडल टाउन गुरप्रीत सिंह की अगुवाई में थाना न:6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल की पुलिस पार्टी ने एनआरआई महिला का पर्स चुराने वाली एक महिला को काबू किया है । जानकारी देते हुए थाना न: 6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने बताया कुछ दिन पहले मॉडल टाउन निवासी एनआरआई महिला शमिंदर कौर पत्नी गुरतेज सिंह ने एएसआई रघुबीर सिंह को शिकायत दर्ज करवाई थी ,कि वह डी-मार्ट स्टोर में अपने परिवार के साथ कुछ खरीदारी करने गयी थी । इसी दैरान कोई नामालूम व्यक्ति ट्राली में रखा उसका पर्स चुरा ले गया। जिस पर पुलिस ने तुंरत कार्यवाही करते हुए टेक्निकल ढंग से जांच कर एक महिला चोर को काबू कर लिया। जानकारी मुताबिक पकड़ी गई महिला चोर की पहचान शिवानी उर्फ शबो पत्नी शिव कुमार निवासी न्यू दशमेश नगर भार्गव कैम्प के तौर पर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त महिला चोर से सोने के 2 कँगन,2 मुंदरी, 80 हज़ार रुपये भारती करंसी व 532 अमेरिकन डॉलर सहित वारदात में प्रयुक्त की गई एक्टिवा भी बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा उक्त महिला पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।