जो सच्चे दिल से अपने माता पिता की सेवा करता है उसे तीर्थ यात्रा की कोई जरुरत नहीं : अवतार हैनरी

0
172
जो सच्चे दिल से अपने माता पिता की सेवा करता है उसे तीर्थ यात्रा की कोई जरुरत नहीं : अवतार हैनरी
जो सच्चे दिल से अपने माता पिता की सेवा करता है उसे तीर्थ यात्रा की कोई जरुरत नहीं : अवतार हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):गोरी शंकर मंदिर प्रबंधक कमेटी कालिया कॉलोनी की और से वार्षिक जागरण बड़े ही श्रद्धापूर्वक से करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी मातारानी के चरणों में नतमस्तक हुए। हैनरी ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की माता पिता के चरणों में सभी तीर्थ स्थान है जो भी व्यक्ति सच्चे दिल से अपने माता पिता की सेवा करता है उसे तीर्थ यात्रा की कोई जरुरत नहीं। उन्होंने कहा की धर्म की सेवा के साथ अपने माता पिता की सेवा भी अवश्य करे माता पिता की सेवा करने से जीवन में दुःख नहीं आता और जो इंसान अपने माता पिता में दोष देखता है उनमे कभी बरकत नहीं आती इसलिए हमे अपने धर्म के साथ अपने माता पिता के सेवा करनी चाहिए। सभा के समस्त सेवादारों ने हैनरी को माता का एक स्मृति चिन्ह भेंट कर समान्नित किया। विभिन विभिन्न प्रकार के लंगर का भी आयोजन किया गया। इस जागरण में पार्षद सुशील कालिया,कांग्रेसी नेता सुखदेव सिंह बाठ ,चेयरमैन शाम लाल,सुबाष शर्मा,एस के मित्तल,अनिल शर्मा,गौरव भंडारी,अमूल्य यादव,,अशोक अरोड़ा,टी आर टंडन,परषोतम लाल,दिलीप कुमार,अजय कुमार,राजू,विकास,जसवीर,मधु शर्मा,प्रीतम चंद सैनी,संजीव शर्मा,रविंद्र ठाकुर,अशोक अरोड़ा,हुकम सिंह आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here